Posts

Showing posts from 2018

अव्यवस्था

प्यार किसी और से   हसरत किसी और की   ओर हक़ीक़त में कोई और   कश्मकश भरीं मेरी इस ज़िंदगी के पाठ कई सारे हैं   अपने दिल के चार टुकड़े करके सब में बराबर बाटें हैं   ख़ुद को कैसे समझाऊँ , इस मन को कैसे बहलाऊँ जिससे प्यार है मुझे , है किसी और से उसे जब करता है उसकी बातें , आँसू अंदर रहके भी बह जाते हैं मेरे   फिर मन को समझा लेती हूँ , दूसरी जगह ध्यान भटका लेती हूँ   हसरत जिसकी होती है उसे ही प्रेमी बना लेती हूँ   प्रेम भावना से बहुत परह है मेरा दिल   हर परिस्थिति में बस फ़रेब का प्रचलन कर देता है   जीवन में कुछ ख़ुशी भी आए फिर भी दुःख का रस चख लेता है   इतनी उलझनों से झुँझ के किसी ने क्या पाया है   अब तो उस ज़माने की चाह रखते हैं जहाँ प्रेम के बदले सिर्फ़ प्रेम ही आया है   विश्वासघात के सहारे तो ज़माने निकाल दिए हैं   जिससे इन नज़रों में प्यार के मायन...

I'll Exist!

Image
Let me be in your life for a while, Just wait in there till you feel to not be in exile. Let me caress your soul before it's dusk, Apologies!! It was a decent move, no brusque. Let me see your vivacious eyes, shinier than the moon light, Those veins show the pain like melting ice, that's how the sunray camouflages in the twilight. Let me be your last hope at the time of very peril, I'll exist! if you welcome the satan with compassion, not moan the mourn but sing a nice Christmas Carol..

ज़ख़्म

ज़ख़्म हैं बहुत सारे जो हैं चाँद से भी गहरे खूँदेड देती हूँ जिन्हें रोज़ आना बिखरते हैं जो बारूद की तरह रौंध के रख दिया जाता है जिस्म को जेसे हवाओं के झोखे किसकिसाहट कर देते हों वैसे कहने को तो आबाद होना चाहती है यह रूह लेकिन जज़्बात की क़दर ना करने वालों ने तो बिकवा दी है मेरी आबरू कहते हैं बुरा वक़्त देखके नहीं आता अच्छा वक़्त ज़्यादा देर ठहर नहीं पाता बस एक कश्मकश भरी ज़िंदगी मिली हैं कहीं ग़म तो कहीं उल्लास की कलियाँ खिली हैं ज़ख़्म का तो कोई सहचर नहीं होता सन्नाटे में ही आता और सन्नाटे में ही खोता घाव भरने में तो वक़्त बहुत लगेगा फिर कब तक मेरा दिल ये अकेलापन सहेगा भूल जाना है कड़वे अतीत को बिना किसी विलम्ब के जहाँ सिर्फ़ ख़ुशियों का हो बसेरा और ग़म मँडरा भी ना सके । 

शबाब

शराब , धुआँ , नशे क्या कम थे , जो अब शबाब को भी गले लगा लिया । हानिकारक है यह , छोड़ दो इससे सब कहते , पर कोयले में चलकर राख बुझने तक का इंतज़ार भी कोई करता है भला । जिज्ञासा होती है , मन नहीं मानता , इस सुख की गहराई को सिर्फ़ बर्बाद होने के बाद ही महसूस किया जा सकता है । यह सफ़र भी उस हवाई जहाज़ में आए हूए आपातकालीन स्थिति जैसा है , जिसमें मौत होने की संभावना तो है पर मार्गदर्शक पर पूर्ण भरोसा भी है ।   कहते है सच्चा प्यार कुछ नहीं होता , और अगर होता भी है तो उससे भी कश व कश सोख लेना चाहिए , वरना प्यार में वफ़ा की गुंजाईश , पहली बार शराब चखने जेसी है , जहाँ दिल सिर्फ़ स्वाद में मिठास ढूँढता ,  और दिमाग़ उस कड़वाहट के एक एक घूँट   के स्वाद से फ़रेब की भविष्यवाणी कर देता।

Apprehension

I was pretending to get over you, In the process, I fucked many . At one time I stopped . Started fucking only one, Became a monogamist . Thought it was me , Thought it was this person, good to me. Cared about me, so I could return the same favour to him. I was just following the path and not my mind . I was almost screwed, until life took care of  it.  Even after coming so far, I was left where I had begun  So there was no chance of running away from you.  Whatever I did, with the intention of forgetting you made me more closer to your characteristics.  I became this person, you always wanted to change in me. This time has passed too quickly and each second assured me of how dysfunctional my mind has become.  Too many thoughts and too many decisions run together, My life holds of an ideal scenario which is just too imperfect to see. I could not think of getting away with these insecurities just by sleeping around with so...