मौक़ा
दूसरे मौक़े माँगे उन्होंने , मनाके हमको रोज़ रोज़ । कहा करते हैं शुरुआत नयी , बना लो हमें अपना दोस्त । यक़ीन माना उनपे दे दिया एक नया मौक़ा , सोचा जेसे हर बार होता है वैसा इस बार नहीं होगा । देखा है मैंने दूसरा मौक़ा देने जा अंजाम , उन लोगों पर विश्वास करके अपनी रूह को किया है बदनाम ।